Advertisement

वसीम जाफर ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम, राहुल और शुभमन को नहीं दी जगह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम को चुना है। उन्होंने अपनी इस टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में चुना है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 28, 2024 • 15:49 PM
वसीम जाफर ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम, राहुल और शुभमन को नहीं दी जगह
वसीम जाफर ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम, राहुल और शुभमन को नहीं दी जगह (Image Source: Google)
Advertisement

Wasim Jaffer Picks His T20 World Cup Team: आईपीएल 2024 के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द ही होने वाला है। हालांकि, टीम के आधिकारिक ऐलान से पहले कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी पसंदीदा टीम को चुन रहे हैं और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने भी कुछ ऐसा ही किया है।

जाफर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है। जाफर ने अपने ओपनर्स के रूप में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना है। जाफर की टीम में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है। इसके अलावा इस पूर्व टेस्ट ओपनर ने दो विकेटकीपर्स को चुना है। आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों ने जाफर की टीम में जगह बनाई है।

Trending


जाफर की टीम में दो बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे हैं। हार्दिक को लेकर चिंता की बात उनकी फिटनेस और पिछले कुछ समय से फॉर्म है। शिवम मौजूदा आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। रिंकू सिंह और रवींद्र जडेजा को टीम में फिनिशर के रूप में चुना गया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज दो अलग-अलग तरह के लेग स्पिनरों के साथ गए हैं। उनकी टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं।

जहां कुलदीप आईपीएल 2024 में विकेट लेने और साथ ही रन रोकने की अपनी क्षमता के कारण सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे हैं। वहीं, चहल के लिए ये आईपीएल सीजन भी शानदार रहा है।तेज गेंदबाजी विभाग में, भारतीय घरेलू दिग्गज के पास अपनी टीम में जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की अनुभवी तिकड़ी को चुना है।

2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर की भारतीय टीम इस प्रकार है।

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।


Cricket Scorecard

Advertisement