Wasim Jaffer Picks His T20 World Cup Team: आईपीएल 2024 के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द ही होने वाला है। हालांकि, टीम के आधिकारिक ऐलान से पहले कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी पसंदीदा टीम को चुन रहे हैं और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने भी कुछ ऐसा ही किया है।
जाफर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है। जाफर ने अपने ओपनर्स के रूप में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना है। जाफर की टीम में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है। इसके अलावा इस पूर्व टेस्ट ओपनर ने दो विकेटकीपर्स को चुना है। आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों ने जाफर की टीम में जगह बनाई है।
जाफर की टीम में दो बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे हैं। हार्दिक को लेकर चिंता की बात उनकी फिटनेस और पिछले कुछ समय से फॉर्म है। शिवम मौजूदा आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। रिंकू सिंह और रवींद्र जडेजा को टीम में फिनिशर के रूप में चुना गया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज दो अलग-अलग तरह के लेग स्पिनरों के साथ गए हैं। उनकी टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं।