wasim jaffer reaction on australian captain tim paine unsuccessful drs in sydney test (Image Credit : Cricketnmore)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दी लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया और शायद यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया को 338 रनों पर रोकने के बावजूद भारतीय टीम मैच में पीछे चल रही है। इस मैच में भारत की खराब बल्लेबाजी के अलावा टिम पेन के असफल रिव्यू भी चर्चा का विषय रहे।
भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दो रिव्यू लिए और दोनों बार वो गलत साबित हुए। पेन के दो DRS गलत होने के बाद भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया है और उस ट्वीट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को याद किया है।
जाफर ने पेन द्वारा दो गलत DRS लिए जाने के बाद लिखा, ‘भारत- धोनी रिव्यू सिस्टम, ऑस्ट्रेलिया-रिव्यू मत लेना कप्तान।’