संजू सैमसन या ऋषभ पंत? कौन बेहतर है, किसे टीम में जगह मिलनी चाहिए। यह एक ऐसा सवाल है जो बीते समय में फैंस के बीच काफी चर्चित रहा है।सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिलने और ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के कारण अपना गुस्सा भी दिखाया है। अब पंत और सैमसन के बीच किसे चुना जाना चाहिए, इस पर पूर्व क्रिकेटर और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने अपना मत रखा है।
पूर्व भारतीय क्रिकेट से एक जाने माने यूट्यूब चैनल ने सवाल पूछा था कि क्या सैमसन की जगह पंत पर टीम मैनेजमेंट का लगातार भरोसा भारत को भारी पड़ रहा है। इस सवाल का जवाब देते हुए वसीम जाफर ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'जी हां, एक हद तक मुझे ऐसा लगता है, सैमसन अच्छी फॉर्म में हैं और उन्हें लगातार रन नहीं मिल रहे हैं। मेरा मानना है कि वो खेलना डिजर्व करते हैं। चाहे टी-20 क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट हो। मुझे लगता है उन्हें आठ-दस मैच मिलने चाहिए।'
