Advertisement
Advertisement
Advertisement

'नंबर 5 पर हार्दिक, 6 पर कार्तिक', टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ बेंच गर्म करेंगे ऋषभ पंत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिस वज़ह से अब उनके ऊपर टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 20, 2022 • 16:30 PM
Cricket Image for 'नंबर 5 पर हार्दिक, 6 पर कार्तिक', टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत सिर्फ गर्म करेंगे बे
Cricket Image for 'नंबर 5 पर हार्दिक, 6 पर कार्तिक', टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत सिर्फ गर्म करेंगे बे (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज बिल्कुल भी यादगार नहीं रही। कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत ने सीरीज के चार मुकाबलों में 29, 05, 06, और 17 का स्कोर बनाया। ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह खो सकते हैं।

दिग्गज बल्लेबाज़ ने एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि ऋषभ पंत के लिए भारतीय टीम की फुल स्टेंथ टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल होगा। हम एक्सपेक्ट कर रहे हैं कि रोहित शर्मा और ईशान किशन सलामी बल्लेबाज़ी करेंगे। विराट कोहली नंबर 3 पर आएंगे और सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे।'

Trending


वसीम जाफर के अनुसार भारतीय बल्लेबाज़ी लाइनअप में नंबर पांच का पायदान हार्दिक पांड्या का होगा और छठे नंबर पर शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करेंगे। कार्तिक के बाद रविंद्र जडेजा बैटिंग से जलवे बिखेरेंगे। ऐसे में ऋषभ पंत के लिए अपनी जगह टीम में बना पाना काफी मुश्किल होगा। हालांकि वह स्क्वाड में जरूर शामिल होंगे।

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को काफी उम्मीद थी कि पंत बल्ले के साथ कुछ अच्छी पारियां खेलकर जरूर दिखाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऋषभ पंत पूरी सीरीज में एक के बाद एक गलत और खराब शॉट खेलकर आउट हुए। हालांकि इसके बावजूद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने पंत का बचाव किया है। राहुल द्रविड का कहना है कि ऋषभ पंत टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और किसी भी बल्लेबाज़ को 3-4 मैच के बाद जज नहीं किया जाना चाहिए।   


Cricket Scorecard

Advertisement