कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बुधवार(30 मार्च) को खेले जा रहे मैच में केकेआर की टीम ने आरसीबी के सामने 129 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने अपने 3 विकेट सिर्फ 17 रनों पर ही गंवा दिए थे। जिसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने बेहद ही मज़ाकियां अंदाज में आरसीबी को ट्रोल कर दिया है।
वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही अपने फैंस के लिए मज़ेदार मीम और वीडियो शेयर करते रहते हैं। केकेआर और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के दौरान भी उन्होंने अपने फैंस के लिए एक मज़ेदार मीम शेयर किया है। दरअसल, जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बॉर्डर मूवी का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें जंग के दौरान एक भारतीय सैनिक सुनील शेट्टी को देश की रक्षा के लिए बुलाने आता है।
वसीम ने इस फोटो को एडिट करते हुए सैनिक को आरसीबी फैंस और सुनील शेट्टी को मैक्सवेल के तौर पर दिखाया है। जिसका साफ मतलब ये है कि उन्होंने केकेआर के सामने आरसीबी के टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह बिखरता देखने के बाद अब आरसीबी की टीम को मैक्सवेल की जरूरत है ये जगजाहिर कर दिया है। गौरतलब है कि मैक्सवेल की हाल ही में शादी हुई है जिस वज़ह से वह आरसीबी के लिए अवेलेबल नहीं है। यहीं वज़ह से जाफर ने इस मीम को शेयर किया है।
#RCBvKKR #IPL2022 pic.twitter.com/GZ5wo521ax
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 30, 2022