Wasim Jaffer takes a dig at WestIndies for their Childish approach (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की पोल खुल गई और वो एक-एक करके ढेर होतो चले गए।
कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में पूरी कैरिबाई टीम 55 रनों पर धड़ाम हो गई। स्पिन के खिलाफ हमेशा से परेशान दिखने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एक बार फिर मुश्किलों में नजर आए और आदिल राशिद और मोईन अली के सामने अपनी पनाह मांगते हुए नजर आए।
मजे की बात ये है कि वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिर रहे थे इसके बावजूद टीम के एक भी बल्लेबाजी ने संभल कर पारी को थोड़ा आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की।