'कुछ भी हो, सलामी तोप से ही देंगे', वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी की बचकानी हरकत का उड़ा मजाक
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की पोल खुल गई और वो एक-एक करके ढेर होतो चले
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की पोल खुल गई और वो एक-एक करके ढेर होतो चले गए।
कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में पूरी कैरिबाई टीम 55 रनों पर धड़ाम हो गई। स्पिन के खिलाफ हमेशा से परेशान दिखने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एक बार फिर मुश्किलों में नजर आए और आदिल राशिद और मोईन अली के सामने अपनी पनाह मांगते हुए नजर आए।
Trending
मजे की बात ये है कि वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिर रहे थे इसके बावजूद टीम के एक भी बल्लेबाजी ने संभल कर पारी को थोड़ा आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की।
भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी वेस्टइंडीज की लचर बल्लेबाजी और गैर जिम्मेदाराना हरकतों को लेकर एक ट्वीट किया और कहा," कुछ भी हो, सलामी तोप से ही देंगे!"
कुछ भी हो, सलामी तोप से ही देंगे!
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 23, 2021
#WestIndies #T20WorldCup
वसीम जाफर की इस ट्वीट का साफ मतलब यह था कि उनके पवेलियन आने-जाने का सिलसिला चलता रहा लेकिन इसके बावजूद उनके एक भी बल्लेबाजी ने सूझबूझ नहीं दिखाई।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 55 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 8.2 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।