विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अपनी फॉर्म में नज़र नहीं आए हैं। बीते समय में क्रिकेट पंडितों ने भी पंत की खूब आलोचना की है। इसी लिस्ट में अब पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफर का नाम भी जुड़ चुका है। दरअसल, वसीम जाफर का मानना है कि इंडियन टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत से ऊपर दिनेश कार्तिक को चुना जाना चाहिए, वहीं उनके अनुसार इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में भी पंत की जगह नहीं बनती है।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'इंडियन टीम को यह साफ करना होगा कि ऋषभ पंत खेलेगा या नहीं। भारतीय थिंक टैंक ऋषभ को प्लेइंग इलेवन में डालने की काफी कोशिश कर रहा है। ऋषभ ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। टेस्ट और वनडे में उन्होंने कई मैच विनिंग और गेम चेंजिंग पारी खेली है, लेकिन उन्होंने ऐसा टी-20 फॉर्मेट में नहीं किया है।'
वसीम जाफर का कहना है कि इंडियन टीम में ऋषभ पंत की जगह टॉप-3 में बनती है, लेकिन इन पॉजिशन पर रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली खेलते नज़र आएंगे। वहीं उनके अनुसार ऋषभ पंत अब तक खुद को नंबर 4 और 5 पर फिट नहीं कर सके हैं। विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर ऋषभ से बेहतर दिनेश कार्तिक दिखे हैं। ऐसे में वसीम जाफर के अनुसार अगर बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ को वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जाए तो यही सही फैसला होगा।