इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने सधी हुई शुरुआत की है लेकिन लंच से पहले ही कीवी टीम ने कप्तान केन विलियमसन समेत दो विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले वसीम जाफर भी इंग्लिश टीम के मज़े लेने से पीछे नहीं हटे।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords's Cricket Ground) पर खेले जा रहे इस पहले टेस्ट की पिच बिल्कुल हरी-भरी है और इस पिच की तस्वीर को शेयर करते हुए जाफर ने इंग्लैंड की टीम के मज़े लिए हैं।
वसीम जाफर ने इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लॉर्ड्स की हरी- भरी पिच और कप्तान जो रूट की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'लगता है कि इंग्लैंड ने स्टार्टर के लिए हरा भरा कबाब ऑर्डर किया है।'
Looks like England ordered Hara bhara kebab for starters #ENGvNZ pic.twitter.com/Er8KkJa8GG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 2, 2021