इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 1st T20I) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 11 सितंबर को इंग्लैंड के रोज बाउल स्टेडियम, साउथेम्पटन में खेला गया था जहां इंग्लिश टीम ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और साकिब महमूद (Saqib Mahmood) की घातक गेंदबाज़ी के दम पर टीम हैट्रिक हासिल की।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये हैट्रिक किसी एक गेंदबाज़ के नाम नहीं रही, बल्कि टीम के नाम रही क्योंकि इंग्लैंड के दो गेंदबाज़ों ने मिलकर लगातार तीन गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया था। ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 18वें ओवर से देखने को मिली।
इंग्लिश टीम के लिए ये ओवर जोफ्रा आर्चर कर रहे थे जिन्होंने पांचवीं बॉल पर एक तेज तर्रार फुलटॉस डालकर सबसे पहले सीन एबॉट को क्लीन बोल्ड किया। ये विकेट चटकाने के बाद भी आर्चर नहीं रुके। उन्होंने अगली ही बॉल एक सटीक यॉर्कर फेंकी जिस पर मैदान पर आए नए बल्लेबाज़ जेवियर बार्टलेट पूरी तरह घुटने पर आ गए और वो भी क्लीन बोल्ड हो गए।