कैरेबियन प्रीमियर लीग के 30वें मैच में वॉर्नर पार्क में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में टीकेआर की टीम को 4 विकटों की जीत मिली।
इस मैच में जब सेंट किट्स की पारी के 14 ओवर खत्म हो चुके थे तब एक अनोखा नजारा देखने को मिला। बारिश आते ही सभी ग्राउंड स्टाफ आ गए। कुछ पिच को ढकने में लगे थे तो कुछ विकेट को बचाने में क्योंकि अब क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले विकेटों में फ्लैश लाइट लगे होते है और उन्हें किसी भी प्रकार के बारिश या पानी से बचाना जरूरी होता है क्योंकि वो काफी महंगे आते हैं।
इस बीच टीकेआर की ओर से मैदान पर फिल्डिंग कर रहे है कोलिन मुनरो पहले एक बार गेंदबाजी छोर पर पड़े विकटों को उठाने गए लेकिन उनसे पहले ही ग्राउंट स्टाफ ने आकर उसे उठा लिया था। उसके बाद मुनरो ने हार नहीं मानी और वो भागकर गेंदबाजी छोर पर गए। मुनरो के पीछे वो ग्राउंड्समैन भी भागा लेकिन उसके आने से पहले ही मुनरो ने तीनों विकेट अपने पास रख लिया था और फिर वो भागते-भागते पवेलियन में जा पहुंचे।