Abhinav Manohar Catch Video: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का पहला मैच बीते रविवार, 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां RR के स्टार बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 5 बॉल पर सिर्फ 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। गौरतलब है कि यशस्वी को आउट करने के लिए SRH के फील्डर अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने एक हाथ से बेहद ही बवाल कैच पकड़ा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, अभिनव मनोहर का ये कैच राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के दूसरे ही ओवर में देखने को मिला। सनराइजर्स के लिए ये ओवर उनके नए बॉलर सिमरजीत सिंह करने आए थे जिसकी तीसरी बॉल पर यशस्वी ने एक तेज तर्रार कट शॉट खेला।
यहां यशस्वी के बैट से टकराने के बाद ये गेंद गोली की रफ्तार से सीधा पॉइंट के फील्डर की तऱफ गई जहां सनराइजर्स के लिए अभिनव मनोहर तैनात थे। ऐसे में उन्होंने बॉल को अपनी तरफ आता देख रॉकेट की रफ्तार से रिएक्ट किया और ऊंची कूद लगा दी। इसी बीच मैदान पर कमाल देखने को मिला और अभिनव ने हवा में अपने बाएं हाथ से ये कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। अभिनव का ये कैच देख यशस्वी के तो चेहरे का रंग ही उड़ गया और वो पूरी तरह दंग रह गए। यही वज़ह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 23, 2025
Simarjeet strikes early, trapping the big man and sending him back to the pavilion!
Watch LIVE action: https://t.co/AS2kwWg8tW#IPLonJioStar SRH RR, LIVE NOW on Star Sports 2 & JioHotstar pic.twitter.com/7fsu1B9SMA