ऐसे ही OUT हो सकते थे Tilak Varma, Adil Rashid ने करिश्माई बॉल डालकर किया Clean Bowled; देखें VIDEO
पिछली चार टी20 इंटरनेशनल इनिंग में नॉट आउट रहने वाले तिलक वर्मा राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में सिर्फ 18 रन बना पाए। उन्हें आदिल राशिद ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा।

Adil Rashid Bowled Tilak Varma Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने बीते मंगलवार, 28 जनवरी को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में कमाल की गेंदबाज़ी की। आदिल राशिद ने राजकोट के मैदान पर 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और टीम इंडिया का सबसे बड़ा झटका। जी हां, हम बात कर रहे हैं तिलक वर्मा (Tilak Varma) की। आदिल राशिद ने पिछली चार टी20 इनिंग में नॉट आउट रहने वाले तिलक वर्मा को तीसरे टी20 में क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इंग्लिश स्पिनर ने करिश्माई बॉल डालकर ये कारनामा किया। आदिल राशिद भारतीय इनिंग के दौरान इंग्लैंड के लिए आठवां ओवर करने आए थे, ये उनके कोटे का पहला ओवर था, जिसकी आखिरी बॉल पर उन्होंने ये मैजिकल बॉल डालकर तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया।
Trending
What a delivery by Adil Rashid!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 28, 2025
Live #INDvENG Score @ https://t.co/pZkkcXN3fC pic.twitter.com/thpv9gZopC
आदिल राशिद की ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर पिच पर टकराकर गज़ब घूमा था, जो कि काफी बाउंस के साथ बैटर की तरफ अंदर को आया। यहां तिलक वर्मा बॉल पर कट मारने के चक्कर में उसे मिस कर बैठे। इसके बाद होना क्या था, ये बॉल तिलक वर्मा को चमका देते हुए सीधा स्टंप्स में घूस गई और वो क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह चेन्नई टी20 के हीरो तिलक वर्मा, राजकोट में महज़ 18 रन बनाकर आउट हुए जिस वजह से ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
— rohitkohlirocks@123@ (@21OneTwo34) January 28, 2025Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो निरंजन शाह स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लिश टीम ने बेन डकेट (51) और लियाम लिविंगस्टोन (43) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके जवाब में हार्दिक पांड्या ही मैदान पर थोड़ी देर टिक पाए जिन्होंने 35 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई और ऐसे इंग्लैंड ने ये मैच 26 रनों से जीता। अब इस पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।