Dwayne Bravo: वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो मैदान पर अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर जलवे बिखरने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ये खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस का मनोरंजन करना अच्छे से जानता है। हाल ही में इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर एक डांस स्टेप का वीडियो अपलोड किया है, जिस पर उनके फैंस के साथ-साथ खुद खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने भी रिएक्ट किया है।
38 साल के ड्वेन ब्रावो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी भी दुनियाभर में खेली जाने वाली टी20 क्रिकेट का हिस्सा है। ब्रावो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बीते मंगलवार को भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार डांस वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में कैरेबियाई प्लेयर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नई मूवी 'बच्चन पांडे' के टाइटल सांग पर स्टेप करते नज़र आ रहा है।
ब्रावो ने इस पोस्ट के साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को टैग भी किया था, जिसके बाद अक्षय कुमार इस पर रिएक्ट करते हुए कहा 'बहुत अच्छा किया चैम्प।' बता दें कि ब्रावो का डांस स्टेप देखकर ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर से भी नहीं रहा गया और उन्होंने भी ब्रावो के वीडियो पर कमेंट किया है। गौरतलब है कि हाल ही में डेविड वॉर्नर ने भी बच्चन पांडे के गाने पर डांस स्पेट करते हुए वीडियो शेयर किया था।