Aiden Markram Six: SA20 लीग का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने रविवार (12 फरवरी) को प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर जीत लिया है। इस बीच एडेन मार्कराम और गन गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया के बीच एक मिनी जंग देखने को मिली। दरअसल, जहां एक तरफ नॉर्खिया अपनी गेंदबाज़ी से आग उगल रहे थे, वहीं दूसरी मैच में एक ऐसी घटना भी घटी जब मार्कराम ने गन गेंदबाज़ की रफ्तार का फायदा उठाकर सूर्यकुमार यादव के अंदाज में छक्का लगा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मार्कराम का यह सिक्स सनराइजर्स की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। नॉर्खिया लय में दिख रहे थे और काफी किफायती गेंदबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच मार्कराम ने प्रेशर रिलीज करते हुए गेंदबाज़ को एक चौका जड़ा। यहां नॉर्खिया की लाइन लेंथ थोड़ी बिगड़ गई जिसके बाद उन्होंने मार्कराम को लेग स्टंप पर गेंद डिलीवर कर दी। यहां मार्कराम ने मौके का फायदा उठाया और SKY के अंदाज में गेंद को फाइन लेग के ऊपर से हवाई फायर करके बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया।
.@AidzMarkram fires a maXXimum right into the stands
— JioCinema (@JioCinema) February 12, 2023
Watch the @SunrisersEC skipper leading from the front in the #SA20Final#SA20onJioCinema #SA20onSports18 #SA20League pic.twitter.com/7szqEUq0Rf
बता दें कि एडेन मार्कराम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला। यूं तो मार्कराम एक बल्लेबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने क्वालिटी ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। मार्कराम ने 12 इनिंग में 366 रन बनाए। उनके नाम एक शतक भी रहा, जो कि करो या मरो के मुकाबले में जॉबर्ग के खिलाफ आया था। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए मार्कराम ने 11 विकेट भी झटके।