VIDEO: SRH का शेर Duleep Trophy में हुआ ढेर, देखिए आकाश दीप ने कैसे किया नीतीश कुमार रेड्डी का शिकार
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में नीतीश कुमार रेड्डी जीरो के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें आकाश दीप ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया।
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का पहला मैच इंडिया ए (India A) और इंडिया बी (India B) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन मैदान पर काफी संघर्ष देखने को मिला। इसी बीच इंडिया बी के हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) जो कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा हैं उन्होंने टीम को निराश किया और वो पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड होकर अपना विकेट खो बैठे।
जी हां, आईपीएल में अपनी बैटिंग और बॉलिंग से धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की पहली इनिंग में पूरी तरह फ्लॉप हुए। वो India B के लिए एक मुश्किल समय में नंबर-6 पर बैटिंग करने आए थे, लेकिन उनका खेल शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। तेज गेंदबाज़ आकाश दीप ने एक बवाल बॉल के दम पर उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया।
Trending
ये घटना India B की इनिंग के 36वें ओवर में घटी। एक बॉल पहले ही टीम को ऋषभ पंत के रूप में बड़ा झटका लगा था जिन्हें भी आकाश दीप ने ही आउट किया था। ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी से उम्मीद की जा रही थी कि वो खेल की गति को धीमा करेंगे और मजबूती से मैदान पर खड़े होकर रन बनाएंगे, लेकिन टीम की ये सभी उम्मीदें तब टूटी जब आकाश दीप ने मैदान पर आए नए नवेले बल्लेबाज़ नीतीश कुमार रेड्डी का पहली ही बॉल पर हल्की सी गेंद हिलाकर काम तमाम कर डाला।
What a Catch! & What a Ball!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
moments of brilliance in balls
Shubman Gill pulls off a stunning catch to dismiss Rishabh Pant & then Akash Deep bowls a beauty to dismiss Nithish Kumar Reddy#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/80Cpgat3nF
ये बॉल इतना शानदार था कि बल्लेबाज़ को आउट होने के बाद कुछ समय के लिए ये यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए। यही वजह है इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी के लिए मुकाबलों के लिए चार टीमें बनाई गई है जिसमें से एक में नीतीश कुमार रेड्डी को इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि उनमें चयनकर्ताओं को भारतीय टीम का भविष्य दिखता है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पिछले आईपीएल में इस ऑलराउंडर ने सभी को काफी प्रभावित किया था। उन्होंने सनराइजर्स के लिए 13 मैचों में 33.67 की औसत और 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे और 3 विकेट भी झटके थे। यही वजह है सभी को उम्मीद थी कि वो दलीप ट्रॉफी में भी अच्छा करेंगे, लेकिन पहली कोशिश में वो ऐसा नहीं कर पाए। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगे वो अपने प्रदर्शन में बेहतरी कर पाते हैं या नहीं।