Alzarri Joseph Video: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (WI vs AUS 3rd Test) जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन कैरेबियाई तेज गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का घमंड तोड़ते हुए उन्हें बोल्ड किया। 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाला ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ जमैका टेस्ट में अपनी दूसरी इनिंग में 13 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुआ।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के 9वें ओवर में घटी। स्टीव स्मिथ मैदान पर संघर्ष कर रहे थे और अल्जारी जोसेफ भी उन्हें एक के बाद एक खतरनाक बॉल डालकर डरा रहे थे। उन्होंने ओवर की शुरुआती पांच गेंदों पर स्मिथ को एक सिंगल रन तक लेने नहीं दिया था, ऐसे में अब कैरेबियाई बॉलर ने उन्हें आखिरी गेंद पर अपनी रफ्तार से सरप्राइज करने का फैसला किया।
ये बॉल अल्जारी जोसेफ ने ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए फेंका था जो कि इतनी तेजी से बैटर के पास पहुंची कि स्मिथ उसे अपने बैट से रोक तक नहीं पाए। जोसेफ की ये बॉल स्मिथ के बैट के अंदरूनी किनारे से टकराई थी जिसके बाद वो उनके पैड पर लगी और फिर सीधा मिडिल स्टंप और लेग स्टंप के बीच जा टकराई।