IPL 2025 में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ये टूर्नामेंट शनिवार, 22 मार्च से शुरू होने वाला है जिसका पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच इडेन गार्डेंस के मैदान पर होगा। इसी बीच KKR के खेमे से स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो बॉल से कहर बरपाकर एक नए अंदाज़ में विकेट सेलिब्रेट करते नज़र आए हैं।
जी हां, KKR के सुपरस्टार आंद्रे रसेल आईपीएल 2025 के लिए जमकर अभ्यास करना शुरू कर चुके हैं और इसी बीच उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में बैट और बॉल दोनों से ही धमाल मचाया है। इस मैच में उन्होंने एक सनसनाता बॉल डालकर आर. गुरबाज़ को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इसके बाद वो खुशी से झूम उठे और एक अलग अंदाज़ में नए सेलिब्रेशन के साथ जश्न मनाते नज़र आए। KKR के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Came for the wicket, stayed for the celebrations
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
Practice match LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club App! https://t.co/4aO1mbIJOl https://t.co/aeHsvtftdB pic.twitter.com/UUzhgEEBfT
आपको बता दें कि IPL के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले ही आंद्रे रसेल ने टूर्नामेंट में धमाल मचाने के संकेत दे दिए हैं। आलम ये है कि उन्होंने KKR के पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच में अपनी ही टीम के गेंदबाज़ों की बैंड बजाते हुए महज़ 23 बॉल पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि KKR का पहला इंट्रा-स्क्वाड मुकाबला एक हाई स्कोरिंग गेम था जिसके लिए दो टीमें 'टीम गोल्ड' और 'टीम पर्पल' बनाई गई थी।