Andre Russell 106M Six Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला बीते मंगलवार, 29 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम KKR ने मेजबान टीम DC को 14 रनों से हराकर जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आईना भी दिखाया और उन्हें एक 106 मीटर का महामॉन्स्टर छक्का जड़ा।
आंद्रे रसेल का ये बवाल सिक्स कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिला जिसका वीडियो खुद IPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे घातक फिनिशर आंद्रे रसेल को विकेटों पर एक लो फुलटॉस बॉल डिलीवर करते हैं जिसे रसेल अपनी मसद पावर दिखाते हुए सीधा खेलकर106 मीटर दूर स्टेडियम के स्टैंड्स में भेज देते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Two moments of brilliance
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
Andre Russell's m six
Dushmantha Chameera's spectacular grab
Which was your favourite out of the two?
Scorecard https://t.co/saNudbWINr #TATAIPL | #DCvKKR | @KKRiders | @DelhiCapitals pic.twitter.com/9griw9ji4f
ये भी जान लीजिए कि DC vs KKR मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश की। एक तरफ आंद्रे रसेल ने 9 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 17 रन बनाए और फिर 2 ओवर गेंदबाज़ी करके 22 रन देते हुए 1 विकेट भी झटका। वहीं दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 ओवर में 43 रन खर्चते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।