Andre Russell Video: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने रविवार, 04 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ महज़ 25 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए नाबाद 57 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच आंद्रे रसेल ने श्रीलंकन स्पिनर महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) का बिल्कुल भी लिहाज़ नहीं किया और उन्हें एक के बाद एक लगातार तीन बड़े छक्के जड़े।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के 18वें ओवर में घटी जहां महेश थीक्षाना राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने कोटे का आखिरी ओवर करने आए थे। उन्होंने ओवर की शानदार शुरुआत की थी और पहली तीन गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही खर्चे थे, हालांकि इसके बाद स्ट्राइक पर आंद्रे रसेल की एंट्री हुई जिन्होंने लंकाई स्पिनर की आखिरी तीन गेंदों पर अपनी मसल पावर दिखाते हुए एक से बढ़कर एक लगातार तीन मॉन्स्टर छक्के मारे। इस घटना की वीडियो आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट से भी साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डेन्स के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रनों की इनिंग खेलने के साथ ही अब इस मैदान पर आईपीएल में अपने हजार रन पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि रसेल ये कारनामा करने वाले गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के अलावा सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं। गौतम गंभीर ने ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में आईपीएल में 1407 रन बनाए हैं। वहीं रॉबिन उथप्पा के नाम इस मैदान पर आईपीएल में 1159 रन दर्ज हैं।