LSG vs KKR: आईपीएल 2022 का 53वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हारकर जीत लिया है। इस मैच के दौरान केकेआर के बल्लेबाज़ बुरी तरफ फ्लॉप रहे, लेकिन आंद्रे रसेल ने विस्फोटक अंदाज में लखनऊ के गेंदबाज़ों की क्लास लगाई। इसी बीच जब उनका सामना रवि बिश्नोई से हुआ तब उन्होंने अपने घुटने पर बैठकर इस युवा गेंदबाज़ को 98 मीटर का छक्का जड़ा।
इस मैच में केकेआर की पूरी टीम सिर्फ 101 रनों पर ही सिमट गई, जिसके दौरान कोलकाता के आठ बल्लेबाज़ तो दो अंको में स्कोर भी नहीं बना सके। लेकिन इसी बीच आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली। इसी बीच उन्होंने रवि बिश्नोई को भी अपने निशाने पर लिया।
ये घटना केकेआर की पारी के 10वें ओवर की है। रवि बिश्नोई अपने कोटे का पहला ओवर करने आए थे। लखनऊ के तेज गेंदबाज़ काफी अच्छी गेंदबाज़ी कर रही थे। ऐसे में रसेल ने बिश्नोई को निशाने पर लिया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर रसेल अपने घुटने पर बैठे जिसके बाद उन्होंने कैरेबियाई पावर को दिखाते हुए बिश्नोई की गेंद पर 98 मीटर का छक्का लगा दिया।