कप्तान की गलती के कारण शतक ना पूरा करने पर मिशेल स्टार्क ने गुस्से में फेंका अपना बैट, देखें Video
न्यू साउथ वेल्स और तस्मानिया के बीच खेले जा रहे फर्स्ट क्लास मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क जब अपना शतक पूरा नहीं कर पाए तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाने के क्रम में गुस्से में अपना बल्ला
न्यू साउथ वेल्स और तस्मानिया के बीच खेले जा रहे फर्स्ट क्लास मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क जब अपना शतक पूरा नहीं कर पाए तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाने के क्रम में गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया।
इस मैच में न्यू साउथ वेल्स के तीन बल्लेबाज बल्लेबाजों ने शतक पूरा कर लिया था जिसमें तेज गेंदबाज सिन एबॉट का भी नाम शामिल था। एबॉट के अलावा मोइजेस हेनरिक्स और निक लार्किन ने भी मैच में शतक जमाएं।
Trending
इस मैच में एबॉट ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया तो टीम के कप्तान पीटर नेविल ने पारी घोषित कर दी और तब स्टार्क 86 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
कप्तान नेविल के इस फैसले से हताश होकर स्टार्क अपना गुस्सा रोक नहीं पाए और उन्होंने मैदान से बाहर जाते समय अपने बल्ले को फेंक दिया।
Peter Nevill declared while Mitch Starc was on 86*...
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 10, 2020
The quick wasn't too happy! #SheffieldShield pic.twitter.com/NQLTkh1L0w
हालांकि कप्तान नेविल का यह फैसला सही साबित हुआ और दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम के गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड ने तस्मानिया के दो बल्लेबाजों को चलता कर दिया और वो पारी में अभी भी 321 रन आगे चल रहे है।
बता दें की स्टार्क जो की निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते है उन्होंने आजतक कभी शतक नहीं लगाया है।