Women World Cup: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार (14 मार्च) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 विकेटों से जीत लिया है। लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की तेज गेंदबाज़ Anya Shrubsole का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस वज़ह से उन्होंने सारी सुर्खियां बटोर ली है।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने Tamsin Beaumont(62) और Amy Jones(53) के अर्धशतक के दम पर 235 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने आखिरी ओवर में तीन विकेटों से जीत हासिल की। हालांकि साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज़ अन्या श्रुबसोल ने साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज़ Lizelie Lee को अपनी लहराती इनस्विंग डिलीवरी पर बोल्ड करते हुए पवेलियन रास्ता दिखाया था, जिस वज़ह से अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यह शानदार इनस्विंग डिलीवरी श्रुबसोल के तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर देखने को मिली। साउथ अफ्रीका के लिए स्ट्राइक एंड पर लिज़ेल ली बल्लेबाज़ी कर रही थी। ऐसे में पहली विकेट की तलाश में इंग्लैंड की इस दिग्गज़ गेंदबाज़ ने शानदार अंदर आती गेंद फेंकी, जिस पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ बिल्कुल ही भौचक्की रह गई और बॉल सीधा विकेटो पर जाकर लगी। यही कारण था लिज़ेल ली को निराश होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
This is a jawdropping inswinger from @Anya_shrubsole in Mt Maunganui today #CWC22 pic.twitter.com/C9zPxYZBQi
— Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) March 14, 2022