Arshdeep Singh Dance Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसे बीते रविवार, 27 जुलाई को मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) की शानदार शतकीय पारी के दम पर ड्रॉ पर खत्म किया। मैनचेस्टर टेस्ट का ये नतीजा भारतीय टीम के लिए किसी जीत से कम नहीं था, यही वजह है भारत के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) खुशी से झूम उठे और मैनचेस्टर के ग्राउंड पर भांगड़ा करते कैमरे में कैद हुए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। अर्शदीप सिंह की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ का एक मज़ेदार वीडियो साझा किया है जिसमें वो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम की सीढ़ियों पर चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भांगड़ा करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में ये 26 वर्षीय युवा गेंदबाज़ काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहा है।
ये भी जान लीजिए कि अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन ऐसा होता इससे पहले ही वो नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए जिस कारण उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना पड़ा। हालांकि अब वो काफी फिट दिख रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपना डेब्यू करने का मौका मिला।