Ashish Nehra ने लिये यशस्वी से मज़े, बोले- 'विराट-रोहित होते तो ये शॉट्स नेट्स में...'
यशस्वी जायसवाल और आशीष नेहरा के बीच मज़ेदार बातचीत हुई जिसका वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने इंडियन टीम के यंग ओपनर बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लेकर मज़े लिये हैं। यशस्वी और आशीष नेहरा के बीच हुई मज़ेदार बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये वीडियो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है। इस वीडियो में आशीष नेहरा यशस्वी से बात करते हुए हंसी मज़ाक करते नज़र आए। उन्होंने कहा, 'अभी अजय जडेजा ने आपको बोला ना कि क्या फर्क होता अगर वहां रोहित शर्मा और विराट कोहली होते। तो मेरे हिसाब से तो एक ही फर्क होता कि जितने भी हमने शॉट्स (यशस्वी) देखें, अगर वो दोनों वहां होते तो आपको ये सारे शॉट्स नेट्स पर ही खेलने पड़ते। वो नहीं हैं इसलिए यहां मैच में खेलने को मिल रहे हैं। भई दो ही लोग खेल सकते हैं।'
Trending
यहां आशीष, यशस्वी को ये कहने की कोशिश कर रहे थे कि अगर टी20 फॉर्मेट से विराट और रोहित ने रिटायरमेंट नहीं लिया होता तो शायद वो दोनों ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के लिए ओपनिंग करते। अगर ऐसा होता तो यशस्वी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता जैसा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान नहीं किया गया और उन्हें अपने सारे शॉट्स सिर्फ नेट्स में खेलने का मौका मिलता।
Here’s Nehraji brightening up your feed with his laughter #SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia | @ashishnehra64 pic.twitter.com/BVw6pyT2uu
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 28, 2024
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
आपको बता दें कि जब आशीष नेहरा यशस्वी से मस्ती कर रहे थे तब वो भी हंसते मुस्कुराते नज़र आए क्योंकि कहीं ना कहीं उन्हें भी ये अंदाजा है कि विराट और रोहित की मौजूदगी में उन्हें ओपनर के तौर पर शायद बहुत सारे मौके नहीं मिलेंगे। ये भी जान लीजिए कि जहां टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी को ओपनर के तौर पर भरपूर मौके मिलने वाले हैं, वहीं वनडे फॉर्मेट में ऐसा होगा ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। क्योंकि मौजूदा समय में वनडे फॉर्मेट में हिटमैन के साथ टीम के लिए ओपनर बैटर के तौर पर पहली पसंद शुभमन गिल ही हैं।