तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का 26वां मुकाबला बीते सोमवार (3 जुलाई) को डिंडीगुल ड्रैगन्स और सलेम स्पार्टन्स टीम के बीच खेला गया था जिसे बाबा इंद्रजीत की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इसी बीच मैदान पर एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, TNPL के इस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स के एक खिलाड़ी ने बाउंड्री के अंदर नहीं, बल्कि बाउंड्री के बाहर जाकर कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना सलेम स्पार्टन्स की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। मैदान पर एस अरविंद और आर कविन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे पी सरवण कुमार। एस अरविंद स्ट्राइकरएंड पर थे और उन्होंने सरवण कुमार के ओवर को बड़ा ओवर बनाने का मन बन लिया था। वह पहली चार गेंदों पर तीन चौके ठोक चुके थे।
Commentator: "I can't believe my eyes"
— FanCode (@FanCode) July 3, 2023
Us: We neither!
.
.#TNPL2023 #TNPLonFanCode pic.twitter.com/jwYXn8j52L
इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अरविंद ने लेग साइड की तरफ बड़ा शॉट खेलने के लिए ताकत से बल्ला घुमाया, लेकिन यहां सरवण ने शॉर्ट गेंद बल्लेबाज़ को शरीर पर फेंका था जिसे वह सही तरीके से कनेक्ट नहीं कर सके। गेंद हवा में था जिसे देखकर डिंडीगुल ड्रैगन्स के फील्डर ऑसिक श्रीनिवास ने कैच पकड़ने के लिए बॉल पर नज़रे बनाई। इसी बीच श्रीनिवास बाउंड्री का दायरा तक भूला बैठे। उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा, लेकिन जब बॉल उनके हाथ में आया तब वह बाउंड्री के अंदर नहीं बल्कि बाहर पहुंच चुके थे।