IPL सीज़न 15 में गुरुवार को Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants की टीम आमने-सामने हैं। बेब्रोन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान KL Rahul ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद चेन्नई की टीम ने अपनी हाफ इनिंग तक 106 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। इस दौरान टीम के स्टार गेंदबाज़ Avesh Khan की भी काफी पिटाई हुई, लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने गज़ब की वापसी की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस मैच में सीएसके के लिए ओपनिंग करने आए रॉबिन उथप्पा ने मैदान पर आते ही लखनऊ के खेमे में तबाही मचा दी। उथप्पा ने आउट होने से पहले 27 बॉल पर 50 रन बनाए, जिसके बाद मोइन अली ने भी ऐसा ही किया। सीज़न का पहला मैच खेल रहे मोइन ने 22 बॉल पर 35 रन ठोके। लेकिन इसके बाद आवेश खान ने अपनी स्पीड का जलवा दिखाते हुए मोइन अली को बोल्ड किया और पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके दौरान इस यंग गेंदबाज़ का गज़ब का अग्रेशन भी देखने को मिला।
दरअसल, मोइन अली को बोल्ड करने के पहले आवेश खान अपने शुरुआती दो ओवरों में 21 रन लूटा चुका थे। यहीं वज़ह थी कि वह अपने तीसरे ओवर के दौरान दवाब में और आक्रमक नज़र आए। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की पहली ही बॉल पर इंग्लिश ऑलराउंडर को अपनी स्पीड से हक्का-बक्का कर दिया, जिसके बाद बॉल सीधा विकेट पर जाकर लगी और मोइन की पारी 35 पर ही समाप्त हो गई।