IND vs NHNTS: भारत और नॉटिंघमशायर के बीच दूसरा अभ्यास टी-20 मुकाबला काउंटी ग्राउंड नॉटिंघम में रविवार की शाम को खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 10 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के असली हीरो हर्षल पटेल रहे। हर्षल ने बल्ले के साथ अर्धशतकीय पारी खेली और फिर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाएं। लेकिन इसके बावजूद आवेश खान ने भी सुर्खियां बटोरने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी।
आवेश खान ने अपनी रफ्तार के दम पर नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज़ों को खुब परेशान किया। इस मैच में आवेश ने तीन ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 5.30 की इकोनॉमी के साथ 2 सफलताएं हासिल किए। आवेश की गति और सटीक लाइन लेंथ ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया और इसकी गवाही उनके आकंड़े दे रहे हैं। इस बीच आवेश ने नॉटिंघम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रयान रिकेलटन को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता भी दिखाया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आवेश ने नॉटिंघमशायर की पारी के 7वें ओवर में रयान का विकेट चटकाया। अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय गेंदबाज़ ने रफ्तार के साथ बल्लेबाज़ को स्विंग के साथ भौचक्का किया। इस गेंद पर रियान बॉल को सिर्फ बैट से रोकना चाहता थे, लेकिन वह बॉल की लाइन को परखने में नाकाम रहे और आवेश की गेंद सीधा विकेट पर जाकर लगी। इस तरह नॉटिंघमशायर की पारी का 5वां विकेट भी गिर गया।
Fair play Avesh Khan, I'm not sure how you're meant to hit that. pic.twitter.com/9hWYHJS7Ch
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) July 3, 2022