Axar Patel Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025), भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम आमने-सामने और टीम इंडिया के 'बापू' ने कमाल कर दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की जिन्होंने अपने रॉकेट थ्रो के दम पर पाकिस्तान ओपनर इमाम उल हक (Imam-Ul-Haq) को 10 रन के निजी स्कोर पर आउट करके पवेलियन भेजा है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
अक्षर का ये रॉकेट थ्रो पाकिस्तान की इनिंग के पावरप्ले के आखिरी ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने ये ओवर अपने टॉप स्पिनर कुलदीप यादव को दिया था जिनकी दूसरी ही गेंद पर इमाम ने एक बड़ी गलती कर दी।
दरअसल, यहां इमाम ने कुलदीप को आगे बढ़कर शॉट मारा जिसके बाद गेंद मिड ऑन की तरफ चली गई। इतना होते ही इमाम ने अपने साथी खिलाड़ी सऊद शकील को एक रन चुराने के लिए कॉल कर दिया। फिर होना क्या था, ये दोनों ही पाकिस्तानी प्लेयर विकेटों के बीच दौड़ लगाने लगे। इसी बीच अक्षर पटेल यानी टीम इंडिया के 'बापू' ने अपनी मौजदूगी का अहसास करवाया और मिड ऑन की तरफ से गेंद पकड़ते हुए सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ तूफानी थ्रो मार दिया।
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
Axar Patel with a stunning direct hit and Imam-ul-Haq is caught short! A moment of brilliance in the #GreatestRivalry—can Pakistan recover from this setback?#ChampionsTrophyOnJioStar | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star… pic.twitter.com/vkrBMgrxTi