Ayush Badoni Celebration: 23 वर्षीय आयुष बडोनी सितारों से सजी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। यह छोटी उम्र का खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के दौरान बड़े-बड़े गेंदबाज़ों का लिहाज नहीं करता और खूब छक्के-चौके लगाता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 45वें मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ। इकाना स्टेडियम में बडोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं, जब बडोनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया तब उन्होंने विराट को कॉपी करके खास सेलिब्रेशन किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जी हां, बडोनी पर विराट रंग चढ़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने बारिश से पहले 33 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 59 रनों की पारी खेली। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 19वें ओवर में दीपक चाहर को छक्का लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। अर्धशतक तक पहुंचे के बाद वह खास सेलिब्रेशन करते नज़र आए। बडोनी ने फ्लाइंग किस करके अपनी हाफ सेंचुरी का जश्न मनाया।
बीते समय में विराट कोहली को भी इसी तरह मैदान पर जश्न मनाते देखा गया है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बडोनी ने विराट कोहली को कॉपी किया हो। इससे पहले पिछले सीजन भी यह युवा बल्लेबाज़ कोहली के सेलिब्रेशन की नकल करता नज़र आ चुका है।
A cracking fifty from Ayush Badoni
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
He gets to his half-century in style with a maximum
Follow the match https://t.co/QwaagO40CB #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/lxk9zSMa5I