आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 34वां मुकाबला नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान (NED vs AFG) के बीच शुक्रवार (3 नवंबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन डच कप्तान का यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ और नीदरलैंड्स की टीम ने अपने शुरुआती पांच विकेट 97 रनों के स्कोर तक ही गंवा दिये। इसी बीच नीदरलैंड्स के तीन बल्लेबाज़ रन आउट हुए जिसमें से एक मैक्स ओ'डॉड भी थे।
विश्व कप 2023 में अब तक मैक्स के बल्ले से रन नहीं निकले थे, लेकिन लखनऊ के मैदान पर उन्होंने 40 गेंदों पर 9 चौके लगाते हुए 42 रन ठोके। यह डच बल्लेबाज़ मैदान पर काफी खतरनाक नजर आ रहा था, लेकिन इसी बीच अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई ने एक शानदार थ्रो के दम पर मैक्स ओ'डॉड का दिल तोड़ा और उन्हें रन आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
यह घटना नीदरलैंड्स की इनिग के 12वें ओवर में घटी। मोहम्मद नबी की गेंद पर मैक्स ओ'डॉड ने पेडल स्विप करके फाइल लेग पर शॉट खेल था। यहां डच बल्लेबाज़ ने विकेटों के बीच तेजी से दौड़कर दो रन चुराने चाहे। लेकिन जब तक वो ऐसा कर पाते तब तक अजमतुल्लाह ओमरजाई ने गेंद को पकड़कर एक सटीक रॉकेट थ्रो करते हुए विकेटकीपर एंड पर स्टंप के ऊपर रखी गिल्लियां उड़ा दी। इस तरह मैक्स ओ'डॉड की एक शानदार पारी खत्म हुई। आउट होने के बाद मैक्स ओ'डॉड काफी निराश नजर आए।