ये टी20 है टेस्ट नहीं... लाइव मैच में विकेटकीपर ने उड़ाया था बाबर आज़म का मज़ाक; देखें VIDEO (Babar Azam Fight)
Babar Azam Video: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होता है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। इस बार पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) के साथ मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि ये शांत स्वभाव का खिलाड़ी भी खुद को काबू नहीं कर सका और गुस्से से लाल हो गया। दरअसल, विपक्षी विकेटकीपर ने बाबर को कुछ ऐसे शब्दों से ट्रोल किया था कि बाबर बुरी तरह भड़क उठे।
ये टी20 है टेस्ट नहीं बाबर
BPL का ये मुकाबला रंगपुर राइडर्स और ढाका डोमिनेटर्स के बीच खेला गया था। इसी बीच जब रंगपुर राइडर्स के लिए बाबर आज़म बैटिंग कर रहे थे तब इनिंग के बीच 13वें ओवर दौरान विकेटकीपर इरफान सुक्कुर ने बाबर आज़म को बुरी तरह स्लेज किया।