Babar Azam ने दिखाया SWAG, एक हाथ से पकड़ लिया था कैच; देखें VIDEO
मुल्तान टेस्ट के दौरान बाबर आज़म ने गस एटकिंसन का एक हाथ से कैच लपका जिसके बाद वो स्वैग दिखाते नज़र आए। पाकिस्तान क्रिकेट ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है।
Babar Azam One Handed Catch Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) ने इंग्लिश खिलाड़ी गस एटकिंसन का एक हाथ से कैच पकड़ा। उन्होंने आसानी से ये कैच लपका था जिसके बाद वो स्वैग दिखाते नज़र आए।
पाकिस्तान क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से बाबर के कैच का वीडियो साझा किया गया है। ये घटना इंग्लैंड की पहली इनिंग के 148वें ओवर में देखने को मिली थी। सैम अयूब पाकिस्तान के लिए बलिंग कर रहे थे और इसी बीच गस एटकिंसन ने उन्हें कवर ड्राइव मारकर बाउंड्री जड़ने की कोशिश की।
Trending
यहां एटकिंसन बॉल को ठीक से टाइम नहीं कर पाए थे जिस वजह से वो बॉल सीधा बाबर आज़म की तरफ गई। बाबर ने बॉल को खुद की तरफ आता देख तुरंत कूद लगाई और हवा में ही एक हाथ से कैच को लपक लिया। उन्होंने बेहद आसानी से ये कैच पकड़ा था जिस वजह से वो स्वैग दिखाते नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Babar timed his jump perfectly to pull off an impressive one-handed catch #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/SxtTlxxUpo
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 10, 2024
गौरतलब है कि इस शानदार कैच के बावजूद बाबर आज़म को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने ये कैच पकड़ने से पहले मुल्तान टेस्ट में ही नसीम शाह की बॉल पर जो रूट को एक बेहद आसान कैच टपका दिया था। इसके बाद जो रूट ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की खूब पिटाई करके 262 रन ठोके थे।
AUS W vs PAK W Dream11 Prediction: दुबई में होगी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टक्कर, ऐसे चुने अपनी Fantasy Team #AUSWvsPAKW | #T20WorldCup | #Dream11Prediction | #FantasyCricket | #WomensCrickethttps://t.co/wRcvx0Ptj3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 11, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि जहां मुल्तान टेस्ट में रनों का अंबार देखने को मिला, वहीं बाबर आज़म एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे। उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली इनिंग में 71 बॉल का सामना करके 30 रन बनाए। वहीं दूसरी इनिंग में वो 15 बॉल खेलकर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। यही वजह है फैंस ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई है। आपको बता दें कि मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने मेजबान टीम को एक इनिंग और 47 रनों से हराया है। इसी के साथ क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड वो पहली टीम बन गई है जिन्होंने पहली इनिंग में 500 से ज्यादा रन लुटाए और फिर मैच एक इनिंग के अंतर से जीत लिया।