Babar Azam One Handed Catch Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) ने इंग्लिश खिलाड़ी गस एटकिंसन का एक हाथ से कैच पकड़ा। उन्होंने आसानी से ये कैच लपका था जिसके बाद वो स्वैग दिखाते नज़र आए।
पाकिस्तान क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से बाबर के कैच का वीडियो साझा किया गया है। ये घटना इंग्लैंड की पहली इनिंग के 148वें ओवर में देखने को मिली थी। सैम अयूब पाकिस्तान के लिए बलिंग कर रहे थे और इसी बीच गस एटकिंसन ने उन्हें कवर ड्राइव मारकर बाउंड्री जड़ने की कोशिश की।
यहां एटकिंसन बॉल को ठीक से टाइम नहीं कर पाए थे जिस वजह से वो बॉल सीधा बाबर आज़म की तरफ गई। बाबर ने बॉल को खुद की तरफ आता देख तुरंत कूद लगाई और हवा में ही एक हाथ से कैच को लपक लिया। उन्होंने बेहद आसानी से ये कैच पकड़ा था जिस वजह से वो स्वैग दिखाते नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Babar timed his jump perfectly to pull off an impressive one-handed catch #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/SxtTlxxUpo
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 10, 2024