Advertisement

'मैच हमारे हाथ में था लेकिन...', मुल्तान हार के बाद टूटे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम; देखें VIDEO

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मुल्तान टेस्ट जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'मैच हमारे हाथ में था लेकिन...', मुल्तान हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर
Cricket Image for VIDEO: 'मैच हमारे हाथ में था लेकिन...', मुल्तान हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर (Babar Azam)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 12, 2022 • 05:45 PM

रावलपिंडी टेस्ट के बाद मेजबान पाकिस्तान को मुल्तान में भी हार का सामना करना पड़ा है। सोमवार को मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया। यह पांच दिनों का खेल महज़ 4 दिनों में खत्म हुआ, ऐसे में अब सोशल मीडिया पर मेजबान टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने खुद सामने आकर घर पर सीरीज हार का कारण बताया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 12, 2022 • 05:45 PM

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए बाबर आजम ने अपना दिल खोला। उन्होंने कहा, 'गेम हमारे हाथ में था, लेकिन हम ठीक तरह से फिनिश नहीं कर सके। बैक टू बैक क्रिकेट चल रही है और हमारे लिए थोड़ा बैड लक यह रहा कि हमारे जो मैन बॉलर्स (शाहिन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह) थे वो थोड़े अनफिट हो गए। हमें यह थोड़ा भारी पड़ा, लेकिन यह कोई एक्सक्यूज नहीं है। मेरे ख्याल से हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले।'

Trending

बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ लगातार फिटनेस के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे, वहीं रावलपिंडी टेस्ट के दौरान हारिस रऊफ और नसीम शाह भी इंजरी का शिकार हुए। रावलपिंडी टेस्ट मेजबान पाकिस्तान ने 74 रनों से गंवाया था।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मुल्तान टेस्ट के बारे में बात करें तो यहां इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 355 रनों का लक्ष्य रखा था। एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम मैच जीत सकता है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई थी, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने गुच्छों में विकेट गिराए और पाकिस्तान के हाथों से मैच पूरी तरह फिसल गया। सीरीज का दूसरा मैच इंग्लैंड ने 26 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।

Advertisement

Advertisement