Harry Brook Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इंग्लिश टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। इसी दौरान ब्रूक को किस्मत का भी पूरा साथ मिला और वो एक बार तो स्टंप्स पर बॉल लगने के बावजूद आउट होने से बच गए।
जी हां, मुल्तान टेस्ट में हैरी ब्रूक पर इस कदर किस्मत मेहरबान रही कि वो बॉल स्टंप पर लगने के बावजूद आउट होने से बच गए। ये घटना इंग्लिश इनिंग के 76वें ओवर में घटी। हैरी ब्रूक 75 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, ऐसे में जमाल खान ने एक तेज शॉट बॉल से उन्हें सरप्राइज करने की कोशिश की।
पाकिस्तान खिलाड़ी ने ओवर का तीसरा बॉल पिच पर जोर से पटककर डिलीवर किया जिसे हैरी ब्रूक ने डिफेंड करना चाहा। इंग्लिश खिलाड़ी ने बॉल को रोकने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच वो बॉल ब्रूक के बैट से टकराकर जमीन पर लगी और फिर उछलकर स्टंप से जा टकराई। ये देखकर सभी को लगा था कि ब्रूक का गेम ओवर हो गया है, लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं था।
What happened there?!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 9, 2024
Brook is rendered lucky #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/qk5dzRKEYn