WATCH विराट कोहली के खूबसूरत कवर ड्राइव को देखकर विरोधी गेंदबाज इबादत हुसैन ताली बजाए बिना नहीं रह सके।
24 नवंबर। विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। कोहली ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे...
24 नवंबर। विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। कोहली ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया।
इसी शतक के साथ कोहली टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनका यह कप्तान के तौर पर 20वां शतक है। कोहली ने इस स्थान से आस्ट्रेलिया के पोंटिंग को हटाया है। अब उनसे आगे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिनके नाम बतौर कप्तान 25 शतक हैं।
Trending
स्मिथ ने इतने शतक बनाने के लिए 109 पारियां ली। कोहली ने 53 पारियों में और पोटिंग ने 77 पारियों में शतक लगाए हैं।वहीं खेल के तीनों प्रारूप में कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में कोहली और पोटिंग एक साथ हैं। दोनों के नाम सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 41-41 शतक हैं।
विराट कोहली की पारी ऐसी थी जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं बांग्लादेश के गेंदबाद भी विराट कोहली की पारी देखकर हैरान और परेशान नजर आए।
इतना ही नहीं कोहली के बेहतरीन स्टेट ड्राइव और कवर ड्राइव को देखकर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन खुद ताली बजाकर कोहली के शॉट की तारीफ करते दिखे। देखिए
Driving so good that even the bowler applauded#HallOfLame #Kohli #KingKohli #captainkohli #EdenGardens #pinktest #FridayFeeling #SaturdayMotivation #INDvBAN pic.twitter.com/9fAPXV0Evq
— Hall Of Lame (@halloflameyt) November 22, 2019