भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर मुकाबला जीता है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बैटिंग और बॉलिंग से ही इंग्लिश टीम को खुब परेशान किया। हार्दिक ने पहले इंग्लैंड के 4 बड़े विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाज़ी करते हुए 71 रनों की बेहद जरूरी पारी खेली। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हार्दिक के चेहरे से मुस्कान छीन ली और एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।
सीरीज के तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या खुब रंग में नज़र आए। पूरे ही मैच में हार्दिक का दबदबा साफ नज़र आ रहा है। भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोस बटलर औऱ लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े विकेट चटकाकर इंग्लिश टीम को 259 रनों पर सिमटने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद हार्दिक ने बेहद मुश्किल घड़ी में 55 गेंदों पर 71 रन ठोके जिसके दौरान उन्होंने 10 करारे चौके जड़े।
स्टोक्स ने छीन ली मुस्कान: हार्दिक अपनी बैटिंग के दौरान काफी खुश नज़र आ रहे थे। इंग्लिश टीम के गेंदबाज़ पांड्या के आगे बेअसर दिख रहे थे, लेकिन इसके बाद भारतीय पारी के 36वें ओवर में ब्रायडन कार्स की शॉट बॉल पर हार्दिक ने पुल शॉट खेला। इस दौरान गेंद बेन स्टोक्स की तरफ गई जिसके बाद सर्कल के अंदर फील्डिंग करते हुए स्टोक्स ने बिना कोई गलती किए सामने डाइव लगाई और एक हैरतअंगेज कैच लपककर हार्दिक के चेहरे की मुस्कान को गायब कर दिया।
Great grab from Stokesy #ENGvINDpic.twitter.com/RaiPvX3ORh
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) July 17, 2022