Ben Stokes Six Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचा रहे हैं। गौरतलब है कि खेल के पांचवें दिन भी ऐसा ही देखने को मिला और बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) को आउट करके विपक्षी टीम को सबसे बड़ा झटका दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 71वें ओवर में घटी। ये मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन का आठवां ही ओवर था जो कि इंग्लैंड के लिए खुद कैप्टन बेन स्टोक्स करने आए।
यहां इंग्लिश कैप्टन ने अपने ओवर की दूसरी गेंद करते हुए केएल राहुल को फंसाया जो कि 200 से ज्यादा गेंद खेलकर 90 रन बना चुके थे। ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई थी जो कि पिच से टकराने के बाद इनस्विंग होते हुए तेजी से बैटर की तरफ अंदर को आई। इस गेंद पर केएल राहुल डिफेंस करके बॉल को रोकना चाहते थे, लेकिन यहां वो पूरी तरह चकमा खा गए और LBW हो बैठे। इसके बाद होना क्या था, इंग्लिश टीम ने जोरदार अपील की जिस पर अंपायर ने केएल राहुल को आउट करार दे दिया।