'ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा', चीते से भी तेज हैं भुवनेश्वर कुमार; देखें VIDEO
भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा का एक शानदार कैच पकड़ा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शुक्रवार (7 अप्रैल) को खेला गया था जिसे लखनऊ ने 5 विकेट और 4 ओवर पहले जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में भले ही सनराइजर्स को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसी बीच टीम के स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही गेंदबाज़ी पर ऐसा कैच पकड़ा जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है।
भुवनेश्वर के कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भुवी ने लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाज़ी के छठे ओवर में दीपक हुड्डा को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था। भुवनेश्वर ने यह गेंद ऑफ स्टंप से बाहर डिलीवर किया था। यहां दीपक हुड्डा चकमा खा गए। यह बॉल विपक्षी बल्लेबाज़ के बैट से टकराकर सीधा गेंदबाज़ की तरफ गया जहां भुवी ने चीते सी फुर्ती दिखाकर अपने बाई ओर कूदते हुए काफी शानदार कैच पकड़ा।
Trending
बता दें कि इस मैच में कप्तान एडेन मार्कराम ने अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर से सिर्फ 2 ओवर गेंदबाज़ी कराई। इस दौरान भुवी महंगे साबित हुए, उन्होंने एक सफलता हासिल की लेकिन विपक्षी टीम ने भुवी के दो ओवरों में 19 रन बटोर लिये। इस टूर्नामेंट में SRH दो मैच खेल चुकी हैं जिसमें भुवनेश्वर काफी महंगे साबित हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उन्होंने 3 ओवर में 36 रन खर्चे थे।
— JioCinema (@JioCinema) April 7, 2023
Describe that return catch by @BhuviOfficial with just emoji
Stream #LSGvSRH LIVE & FREE with #IPLonJioCinema across all telecom operators#TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/ttTd5hhuim
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि IPL 2023 के पॉइंट्स टेबल पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सीजन के कुल 10 मुकाबलों के बाद सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर मौजूद है। टीम के बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कप्तान एडेन मार्कराम की वापसी हो चुकी है, लेकिन सीजन के अपने पहले मैच में वह भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। ऑक्शन में इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक को SRH ने 13.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वह भी अब तक पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।