Black Cat Stops Play: आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी को जीत दर्ज करने के लिए 210 रनों की दरकार है, लेकिन आरसीबी की पारी के शुरुआत पलो में ही मैच को थोड़ी देर के लिए एक काली बिल्ली के कारण रोकना पड़ा और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जी हां, आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक काली बिल्ली नज़र आई, जिसकी वज़ह से मैच को थोड़ी देर के लिए बाधित होना पड़ा। दरअसल यह घटना आरसीबी की पारी के पहले ओवर की है। हरप्रीत बरार तीन गेंद डिलीवर कर चुके थे और जैसे ही ओवर की चौथी गेंद फेंकने वाले थे तभी बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस ने हाथ दिखाकर रुकने का इशारा किया।
बता दें कि फाफ डु प्लेसिस ने साइड स्क्रीन पर बैठी एक काली बिल्ली को देखने के बाद गेंदबाज़ को रुकने के लिए कहा था। यह बिल्ली साइड स्क्रीन पर बैठकर आराम फरमाती नज़र आ रही थी, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी खिलाड़ी मुस्कुराते नज़र आए। यह घटना कैमरे में कैद हुई जिसके बाद अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Varma Fan (@VarmaFan1) May 13, 2022