सीपीएल 2017 में बैंडन मैक्कुलम और ब्रावो ने केवल 10 गेंद में मैच खत्म कर दिया
24 अगस्त (CRICKETNMORE)। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2017 के 22 वें मैच में एक तरफ जहां क्रिस गेल ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के तरफ से खेलते हुए धमाका किया औऱ केवल 47 गेंद पर 93 रन की पारी खेली।
24 अगस्त (CRICKETNMORE)। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2017 के 22 वें मैच में एक तरफ जहां क्रिस गेल ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के तरफ से खेलते हुए धमाका किया औऱ केवल 47 गेंद पर 93 रन की पारी खेली। क्रिस गेल की पारी के बदौलत सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 विकेट पर 162 रन बनाए।
इस ऐतिहासिक मैच का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में देखें
Trending
इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के लिए बरसात विलेन बनकर आई जिसके कारण त्रिनबागो नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 86 रन बनाने का लक्ष्य मिला। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
फिर ऐसा प्रतित हो रहा था कि मैच सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स आसानी के साथ जीत जाएगी लेकिन क्रिकेट में एक कहावत है कि जब तक मैच पूरा नहीं खेला जाए तबतक किसी भी निर्णय पर पहुंचना बईमानी है।
फिर हुई ऐसी बल्लेबाजी की केवल 10 गेंद पर मैच खत्म हो गई
डकबर्थ लुईस नियम के तहत त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 6 ओवर में 86 रन बनानें थे। ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रावो ने कमाल किया और केवल 10 गेंद पर 38 रन की धमाकेदार पारी खेली तो साथ ही दिग्गज मैक्कुम ने भी ब्रावो का भरपूर साथ दिया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
मैक्कुलम ने 14 गेंद पर 40रन बना डाले जिसके कारण त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 4 गेंद शेष रहते ही मैच जीतने में सफल रह गई। त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खासकर ब्रावो ने ऐसी पारी खेली जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं करी थी। ब्रावो ने अपनी 10 गेंद पर 38 रन की धमाकेदार पारी में 6 छक्के लगाए। मैक्कुलम के बल्ले से 3छक्के और 5 चौके निकले।