Advertisement

चमत्कार को नमस्कार, हैरान करके रख देगा क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीबोगरीब कैच; देखें VIDEO

बिग बैश लीग 2022 के पहले मैच में एक अजीबोगरीब कैच देखने को मिला है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for चमत्कार को नमस्कार, हैरान करके रख देगा क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीबोगरीब कैच; देखें
Cricket Image for चमत्कार को नमस्कार, हैरान करके रख देगा क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीबोगरीब कैच; देखें (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 13, 2022 • 04:35 PM

क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे अद्भूत कैच देखने को मिले हैं जिसे देखकर फैंस रोमांचित हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) का आगाज हो चुका है और इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भी एक बेहद चमत्कारी कैच देखने को मिला। दरअसल, यह कैच मंगलवार (13 दिसंबर) को मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और सिंडनी थंडर (Sydney Thunder) के बीच खेले गए मुकाबले में मेलबर्न के खिलाड़ी ब्रूडी काउच (Brody Couch) ने पकड़ा।  

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 13, 2022 • 04:35 PM

यह घटना सिडनी थंडर की पारी के पहले ओवर घटी। ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर मेलबर्न के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू गिलक्स आउट हुए। बोल्ट ने बल्लेबाज़ ने पेड पर बॉल डिलीवर की थी जिस पर गिल्कस ने फ्लिक शॉट खेला। यह गेंद सीधा शॉट थर्ड मैन के खिलाड़ी के पास गई और यहां एक अजीबेगरीब या कहें चमत्कारी कैच देखने को मिला।

Trending

दरअसल, कैच लपकने के दौरान फील्डर अपना बैलेंस खो बैठे और उनके हाथ पर गेंद लगकर उछल गई। ब्रूडी काउच पूरी तरफ ग्राउंड पर लेट चुके थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कैच पकड़ने की आखिरी आस नहीं खोई। काउच ने अपने हाथ पांव चलाए और इसी बीच गेंद उनके पैर से टकराकर हाथ के पास आ गई। इस मौके को काउच ने भुनाया और एक अजीबोगरीब कैच पकड़ लिया। इस कैच को देख मानो ऐसा लगा जैसे यह क्रिकेट इतिहास का सबसे चमत्कारी कैच हो।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि इस मैच में सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेलबर्न की टीम ने 20 ओवर में 122 रन बनाए। सिडनी के सामने एक छोटा टारगेट नज़र आ रहा था, लेकिन मेलबर्न के गेंदबाज़ों ने खबर लिखे जाने तक सिडनी की मुश्किलें बढ़ाते हुए 12 ओवर में 6 विकेट चटका दिए हैं। सिडनी ने अब तक 71 रन बनाए हैं और उन्हें यह मैच जीतने के लिए अभी भी 48 गेंदों पर 52 रनों की जरुरत है। मेलबर्न को 4 विकेट चटकाने हैं।

Advertisement

Advertisement