Shubman Gill Wicket Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (ENG vs IND 1st Test) लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दरअसल, पहली इनिंग में 147 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) मैच के चौथे दिन टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के दौरान 16 बॉल पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट इंग्लिश तेज गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) ने झटका।
ये पूरी घटना चौथे दिन के खेल के दूसरे ओवर में घटी जो कि भारतीय टीम की दूसरी इनिंग का 25वां ओवर था। यहां ब्रायडन कार्स ने अपनी छठी गेंद पर शुभमन गिल को ऑफ साइड पर एक तेज तर्रार गुड लेंथ बॉल डिलीवर करके फंसाया। शुभमन गिल इंग्लिश बॉलर को कट शॉट मारकर कुछ रन बटोरना चाहते थे, लेकिन इसी कोशिश में वो बॉल पर अपने बैट का अंदरूनी किनारा लगा बैठे और इसके बाद वो बॉल सीधा स्टंप्स से जा टकराई।
इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि शुभमन गिल इस तरह आउट होने के बाद खुद से काफी नाराज होते हैं और पिच को घूरते नज़र आते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
CARSE GETS THE INDIA CAPTAIN!
— England Cricket (@englandcricket) June 23, 2025
The perfect start to Day 4 at Headingley
pic.twitter.com/I7mRorJgtQ