Brydon Carse And Akash Deep Fight Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन इंग्लिश बॉलर ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) टीम इंडिया के खिलाड़ी आकाश दीप (Akash Deep) से लड़ाई करते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 17वें ओवर में घटी। आकाश दीप भारत के लिए बतौर नाइट वॉचमैन चौथे नंबर पर बैटिंग करने मैदान पर उतरे थे जो कि इंग्लिश गेंदबाज़ों की बॉल को डिफेंस करके उन्हें परेशान कर रहे थे।
इसी बीच आकाश दीप ने ब्रायडन कार्स को भी ऐसे ही परेशान किया। सोनी स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है आकाश दीप ब्रायडन कार्स के ओवर की पांचवीं गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलते हैं जिसके बाद इंग्लिश बॉलर अपना आपा खो देता है और लाइव मैच में ही आकाश दीप को गुस्से में कुछ कहने लगता है।