कूदा, गिरा फिर लपक लिया कैच, Cameron Green ने आखिर तोड़ ही दिया डी सिल्वा का दिल; देखें VIDEO
गाबा टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा का एक कमाल का कैच पकड़ा। इस कैच का वीडियो वायरल हो रहा है।
ग्रीन ने पकड़ा अद्भूत कैच
ग्रीन का ये कैच वेस्टइंडीज की इनिंग के 53वें ओवर में देखने को मिला। यहां मिचेल स्टार्क ने डी सिल्वा को एक बाहर निकलती गेंद डिलीवर की थी। इस बॉल पर कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने अपने बैट का किनारा लगा दिया जिसके बाद ये गेंद सीधा गली की तरफ गई।
Trending
यहां कप्तान पैट कमिंस ने लंबे कद वाले कैमरून ग्रीन को तैनात किया था। ग्रीन कोविड से पीड़ित हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ये कैच पकड़ने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी। ग्रीन ने एक ऊंची कूद लगाई जिसके बाद वो गेंद ग्रीन के हाथ से लगकर उछल गई।
Parried, juggled - and caught!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 27, 2024
Cameron Green held his nerve! #OhWhatAFeeling | #AUSvWI pic.twitter.com/bLcqMQK7mF
एक बार ये घटना देखकर ऐसा लगा मानो ग्रीन के हाथों से ये कैच छूट चुका है, लेकिन तभी ग्रीन ने दाई और कूद लगाकर गेंद को मैदान पर गिरने से पहले ही एक हाथ से लपक लिया। यही वजह है हर कोई ग्रीन के कैच की तारीफ कर रहा है। आपको बता दें कि ग्रीन का कैच देखकर डी सिल्वा का दिल पूरी तरह टूट गया और वो निराश कैमरे में कैद हुए। ये कैच ग्रीन के अलावा शायद ही कोई पकड़ पाता क्योंकि इस कैच में ग्रीन की लंबाई ने भी अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी इनिंग में 193 रन बनाए हैं जिसके बाद अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रनों का लक्ष्य है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिये हैं और अब यहां से उन्हें जीत हासिल करने के लिए 156 रन बनाने होंगे।