T20 Blast 2022: लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया था, जो कि ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जिसके कारण फील्डिर को थोड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल ये घटना मुकाबले के आखिरी पलों की है। यॉर्कशायर के बल्लेबाज़ शादाब अहमद आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट मारकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते थे। लेकिन वह रिचर्ड ग्लीसन की गेंद को मिस टाइम कर बैठे जिसके बाद वह गेंद सीधा हवा में गई।
गेंद को हवा में देखकर लंकाशायर के कप्तान डेन विलास ने दौड़ लगाई और गेंद को पकड़ने के लिए डाइव मार दी। लेकिन शानदार प्रयास से बावजूद वह गेंद को सही तरीके से पकड़ने में नाकाम रहे और शादाब की इनिंग खत्म होने से बच गई। गौरतलब है कि इस कोशिश के बीच डेन विलास ने जब डाइव मारी तब जमीन पर गिरने के साथ ही उनकी पैंट तक उतर गई और यह घटना कैमरे में कैद हो गई।
If the #RosesT20 didn't have enough drama...
— Vitality Blast (@VitalityBlast) May 28, 2022
Dane Vilas had an unfortunate moment #Blast22 pic.twitter.com/WBq2gSpMRx