कैरेबियन प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। नाइट राइडर्स के खिलाफ डेविड मिलर के बल्ले से 166.66 की स्ट्राइक रेट से रन निकले और इसी बीच मिलर ने विपक्षी गेंदबाज़ टेरेंस हिंड्स को निशाने पर लेते हुए उनके ओवर में छक्के चौकों की बरसात कर दी।
डेविड मिलर ने नाइड राइडर्स के खिलाफ 36 गेंद पर 60 रन बनाए। टेरेंस हिंड्स के खिलाफ 18वें ओवर में डेविड मिलर ने 21 रन ठोके। इस ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर मिलर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए दो चौके और दो छक्के लगाए। मिलर ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते हुए 20 रन बाउंड्री से लूटे। इस मैच में मिलर को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर डेविड मिलर का बीता समय काफी अच्छा रहा है। आईपीएल से ही मिलर ने काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की है। इस सीज़न मिलर ने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में 68.71 की औसत से 481 रन ठोके थे। टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा था।
— FanCode (@FanCode) September 8, 2022
Big-hitting is @DavidMillerSA12's stock and trade. Such incredible strength and technique!
Catch all the action from the CPL T20 only on #FanCode https://t.co/PuS2wa0Yd6@CPL #CaribbeanPartyOnFanCode #CPL22 pic.twitter.com/CrUnOH0xi8