Advertisement

6,4,6,4: डेविड मिलर ने दिखाया किलर अवतार, 4 गेंदों पर जड़े 20 रन; देखें VIDEO

डेविड मिलर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी मिलर ने जलवे बिखेरे हैं।

Advertisement
Cricket Image for 6,4,6,4: डेविड मिलर ने दिखाया किलर अवतार, 4 गेंदों पर जड़े 20 रन; देखें VIDEO
Cricket Image for 6,4,6,4: डेविड मिलर ने दिखाया किलर अवतार, 4 गेंदों पर जड़े 20 रन; देखें VIDEO (David Miller)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 09, 2022 • 03:31 PM

कैरेबियन प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। नाइट राइडर्स के खिलाफ डेविड मिलर के बल्ले से 166.66 की स्ट्राइक रेट से रन निकले और इसी बीच मिलर ने विपक्षी गेंदबाज़ टेरेंस हिंड्स को निशाने पर लेते हुए उनके ओवर में छक्के चौकों की बरसात कर दी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 09, 2022 • 03:31 PM

डेविड मिलर ने नाइड राइडर्स के खिलाफ 36 गेंद पर 60 रन बनाए। टेरेंस हिंड्स के खिलाफ 18वें ओवर में डेविड मिलर ने 21 रन ठोके। इस ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर मिलर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए दो चौके और दो छक्के लगाए। मिलर ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते हुए 20 रन बाउंड्री से लूटे। इस मैच में मिलर को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। 

Trending

बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर डेविड मिलर का बीता समय काफी अच्छा रहा है। आईपीएल से ही मिलर ने काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की है। इस सीज़न मिलर ने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में 68.71 की औसत से 481 रन ठोके थे। टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा था।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बारबाडोस और नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद डेविड मिलर की टीम बारबाडोस ने डेविड मिलर(60) और काइल मेयर्स(52) की पारी के दम पर 194 रन बनाए। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिनिबागो नाइट राइडर्स को बारिश के कारण 8 ओवर में 132 रनों का लक्ष्य चेज करना था, जिसका पीछा करते हुए नाइट राइडर्स सिर्फ 51 रन ही बना सकी और मैच गंवा बैठी। 

Advertisement

Advertisement