Advertisement

डेविड वॉर्नर ने बल्ले को बनाया तलवार, जडेजा से लाइव मैच में ले लिए मज़े; देखें VIDEO

DC vs CSK मैच में डेविड वॉर्नर रविंद्र जडेजा के साथ मस्ती करते नज़र आए। वॉर्नर ने Sword Celebration करके मस्ती की।

Advertisement
डेविड वॉर्नर ने बल्ले का बनाया तलवार, जडेजा से लाइव मैच में ले लिए मज़े; देखें VIDEO
डेविड वॉर्नर ने बल्ले का बनाया तलवार, जडेजा से लाइव मैच में ले लिए मज़े; देखें VIDEO ( David Warner)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 20, 2023 • 06:56 PM

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर एक तूफानी बल्लेबाज़ हैं, लेकिन यह खिलाड़ी रनों का अंबार लगाने के अलावा मैदान पर अपनी मस्ती से फैंस का दिल जीतने में कभी भी परहेज नहीं करता। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, इस बार डेविड वॉर्नर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से मस्ती करते नज़र आए हैं। डेविड वॉर्नर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 20, 2023 • 06:56 PM

यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर गेंदबाज़ी कर रहे हैं। यहां वॉर्नर ने तीसरी गेंद पर मिस टाइम शॉट खेलकर एक रन के लिए दौड़ लगा दी। ऐसे में मोईन अली ने तेजी से गेंद को लपकते हुए नॉन स्ट्राइक पर थ्रो किया। गेंद स्टंप को मिस कर गई और सीधा दूसरी तरफ खड़े अजिंक्य रहाणे के पास गई। रहाणे ने गेंद को पकड़ा जिसके बाद वॉर्नर नॉन स्ट्राइक एंड पर क्रीज से बाहर खड़े होकर उन्हें घूरते नज़र आए।

Trending

ऐसे में अजिंक्य रहाणे ने वॉर्नर को डराने के लिए स्टंप की तरफ थ्रो फेंक दिया। इस दौरान वॉर्नर तेजी से एक बार फिर नॉन स्ट्राइक एंड पर आ गए। अब गेंद जडेजा के पास थी जिसे देखकर एक बार फिर वॉर्नर ने मस्ती करने का मन बनाया। इसी बीच वॉर्नर क्रीज से बाहर खड़े होकर जडेजा की स्पेशल Sword Celebration करते नज़र आए। उन्होंने जडेजा की ही तरह अपने बल्ले का तलवार की तरह घुमाया जिसे देखकर जडेजा भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना इम्पैक्ट प्लेयर - मथीशा पथिराना

Also Read: IPL T20 Points Table

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, यश ढुल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नार्खिया इम्पैक्ट प्लेयर - पृथ्वी शॉ

Advertisement

Advertisement