दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर एक तूफानी बल्लेबाज़ हैं, लेकिन यह खिलाड़ी रनों का अंबार लगाने के अलावा मैदान पर अपनी मस्ती से फैंस का दिल जीतने में कभी भी परहेज नहीं करता। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, इस बार डेविड वॉर्नर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से मस्ती करते नज़र आए हैं। डेविड वॉर्नर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर गेंदबाज़ी कर रहे हैं। यहां वॉर्नर ने तीसरी गेंद पर मिस टाइम शॉट खेलकर एक रन के लिए दौड़ लगा दी। ऐसे में मोईन अली ने तेजी से गेंद को लपकते हुए नॉन स्ट्राइक पर थ्रो किया। गेंद स्टंप को मिस कर गई और सीधा दूसरी तरफ खड़े अजिंक्य रहाणे के पास गई। रहाणे ने गेंद को पकड़ा जिसके बाद वॉर्नर नॉन स्ट्राइक एंड पर क्रीज से बाहर खड़े होकर उन्हें घूरते नज़र आए।
ऐसे में अजिंक्य रहाणे ने वॉर्नर को डराने के लिए स्टंप की तरफ थ्रो फेंक दिया। इस दौरान वॉर्नर तेजी से एक बार फिर नॉन स्ट्राइक एंड पर आ गए। अब गेंद जडेजा के पास थी जिसे देखकर एक बार फिर वॉर्नर ने मस्ती करने का मन बनाया। इसी बीच वॉर्नर क्रीज से बाहर खड़े होकर जडेजा की स्पेशल Sword Celebration करते नज़र आए। उन्होंने जडेजा की ही तरह अपने बल्ले का तलवार की तरह घुमाया जिसे देखकर जडेजा भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
We know that #EveryGameMatters... but moments like these make the game more beautiful than ever #IPL2023 #DCvCSK #IPLonJioCinema #Yellove | @ChennaiIPL @DelhiCapitals pic.twitter.com/xaI33tIShg
— JioCinema (@JioCinema) May 20, 2023