भारत के सामने दूसरा वनडे जीतने के लिए 247 रनों का लक्ष्य है। ऐसे में एक बार फिर सभी फैंस की निगाहें स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर थी, लेकिन एक बार फिर विराट ने अपने फैंस को सिर्फ निराश ही किया और बाहरी जाती गेंद पर बल्ला लगाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
दरअसल, दूसरे वनडे में भारतीय टीम की शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही थी। रोहित शर्मा 10 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे, वहीं शिखर धवन ने 9(26) रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। ऐसे में सभी की निगाहें विराट पर आकर रुक गई। विराट 3 अच्छे शॉट लगा चुके थे, लेकिन इसके बाद फिर उन्होंने अपनी पुरानी गलती दोहराई और अपना बड़ा विकेट फेंक दिया।
यह घटना भारतीय पारी के 12वें ओवर की है। डेविड विली इंग्लिश टीम के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद विली ने प्लान के अनुसार ऑफ साइड के बाहर फेंकी। विराट मैदान पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन विली की बाहर जाती गेंद पर उन्होंने अपना संयम खो दिया। इस गेंद को वह हल्के हाथों से खेलना चाहते थे, लेकिन वह नाकाम रहे और बॉल उनके बैट के बाहरी किनारे को चुमते हुए सीधा विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई।
This is some spell. Kohli departs...
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/VpwTb5GMkV
#ENGvIND pic.twitter.com/E9eVd3AC9a