VIDEO: मैदान पर दिखी 'Super Woman', हवा में छलांग लगाकर लपका करिश्माई कैच
आईसीसी वुमेन वर्ल्ड कप में बुधवार (9 फरवरी) को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम कै बीच मैच खेला गया था, जिसे वेस्टइंडीज की टीम ने 7 रनों से जीत लिया है।
आईसीसी वुमेन वर्ल्ड कप में बुधवार (9 फरवरी) को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम कै बीच मैच खेला गया था, जिसे वेस्टइंडीज की टीम ने 7 रनों से जीत लिया है। वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर बैटर शेमाइन कैंपबेल ने 66 रनों की पारी खेली, वहीं बॉलिंग के दौरान शामिलिया कॉनेल ने इंग्लिश टीम के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इस मैच में कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद डिएंड्रा डॉटिन और हेले मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने 81 रनों की मजबूत साझेदारी की। इस दौरान डिएंड्रा डॉटिन ने 31 रन बनाए, हालांकि रन आउट होने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन इंग्लैंड की पारी के दौरान डिएंड्रा ने एक बार फिर मैदान पर अपनी मौजूदगी की गवाही दी और एक हैरतअंगेज कैच लपका। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending
ये कैच इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर में देखने को मिला, इंग्लैंड के लिए विनफील्ड हिल बल्लेबाज़ी कर थी। शामिलिया कॉनेल के ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने पॉइंट की तरफ शॉट खेला, जिस पर डॉटिन ने हवा में छलांग लगाते हुए गज़ब का कैच लपक लिया। ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और हर कोई डॉटिन के इस कैच की काफी तारीफ भी कर रहा है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि पिछले मैच में डॉटिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। दरअसल डॉटिन उस मैच में वेस्टइंडीज के लिए अंतिम ओवर करने आई थी और न्यूजीलैंड को उस ओवर से जीत के लिए सिर्फ 6 रनों की दरकार थी, लेकिन इस ओवर में डॉटिन ने सिर्फ 2 रन ही खर्चेते हुए दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।