Advertisement
Advertisement
Advertisement

दीपक चाहर को आया भयंकर गुस्सा, मोहम्मद सिराज को दी गंदी गाली; देखें VIDEO

दीपक चाहर अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज पर काफी गुस्सा नज़र आए। चाहर ने सिराज को गाली भी दी।

Advertisement
Cricket Image for दीपक चाहर को आया भयंकर गुस्सा, मोहम्मद सिराज को दी गंदी गाली; देखें VIDEO
Cricket Image for दीपक चाहर को आया भयंकर गुस्सा, मोहम्मद सिराज को दी गंदी गाली; देखें VIDEO (Deepak Chahar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 04, 2022 • 10:32 PM

साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों की खूब पिटाई हुई। दीपक चाहर काफी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे, लेकिन पारी के आखिरी ओवर में उन पर डेविड मिलर काल बनकर बरसे। चाहर ने अपने शुरुआती तीन ओवरों में महज़ 24 रन खर्चे थे, वहीं उन्हीं के आखिरी ओवर से साउथ अफ्रीका ने पूरे 24 रन लूटे। इसी बीच दीपक चाहर का रौद्र रूप देखने को मिले। चाहर साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज पर काफी गुस्सा नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 04, 2022 • 10:32 PM

चाहर ने सिराज को दी गाली: 20वें ओवर में चाहर ने दूसरी गेंद पर स्टब्स को आउट किया था। अब पिछले मैच में शतक जड़ने वाले मिलर मैदान पर थे। चाहर ने मिलर को पहली गेंद डॉट कर दी, लेकिन अगली गेंद पर गेंदबाज़ से गलती हुई। यह गेंद उन्होंने नो बॉल फेंकी जिस पर मिलर ने लंबा छक्का जमा दिया। इसके बाद एक बार फिर मिलर के बैट से छक्का देखने को मिला। पांचवीं गेंद पर चाहर ने वापसी करते हुए बल्लेबाज़ को फंसाया। मिलर का शॉट डीप स्क्वायर लेग पर गया था। वहां सिराज फील्डिंग कर रहे थे। सिराज ने बॉल को जज किया और कैच पकड़ा, लेकिन इस दौरान उनका पैर सीधा बाउंड्री रोप से जा टकराया और देखते ही देखते विकेट सिक्स में तब्दील हो गया। यह दृश्य देखकर चाहर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सिराज को गंदी गाली दे दी।

Trending

सिराज ने 11 की इकोनॉमी से लुटाए रन: बता दें कि सिराज को लंबे समय के बाद इंडियन टीम में जगह मिली थी, लेकिन यह मैच सिराज के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा है। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने अपने कोटे में बिना कोई सफलता हासिल किए 4 ओवर में 44 रन लुटाए। पूरे मैच में सिराज बेअसर दिखे और उन्होंने फील्डिंग में भी टीम को निराश किया। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

ट्रोलिंग का करना पड़ा सामना: गौरतलब है कि सिराज के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। फैंस का मानना है कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी क्योंकि उनका इकोनॉमी रेट काफी ज्यादा है और कठिन समय में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।

Advertisement

Advertisement